बडगांव। कस्बे के राउमावि के प्रधानाचार्य श्रीमान मोहनलाल जी गोयल ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा कक्षा 9 में अध्ययनरत छात्राओं को हर साल साइकिल वितरित की जाती है वर्तमान सत्र में अध्ययनरत कक्षा 9 की बालिकाओं के लिए साइकिले सरकार ने भेजी है। जिसको श्रीमति कमला बिश्नोई व्याख्याता कि देखरेख मे 66 बालिकाओं को कुंवर ईश्वाकुदेव देवडा उपसरपंच बडगांव के हाथो वितरण किया गया ! इस अवसर पर विधालय स्टाफ मनोज कुमार मीणा व्याख्याता, दिनेश जीनगर, बुध्दारामजी बिश्नोई, करण सिह खारी, मोहन रोहिण व. अ. व वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक श्री मान कालूराम सियाग सहित आदि विधालय स्टाफ मौजूद रहे।