Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

आपका सांसद आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर सुनी समस्याएं

0 12

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने शनिवार को बायतु विधानसभा के सोमेसरा, नौसर, सणपा, खरंटिया एवं बोड़वा गांवों का दौरा आमजन की समस्याएं सुनी एवं उनके निस्तारण को लेकर दिया आश्वासन

बायतु (बाड़मेर)

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी शनिवार को संसदीय क्षेत्र बाड़मेर के बायतु विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर रहे। स्थानीय सांसद कैलाश चौधरी ने एक कार्यक्रम की शुरुआत की हैं, जिसका नाम “आपका सांसद आपके द्वार” जनसुनवाई हैं। इसी कार्यक्रम के चलते केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने बायतु विधानसभा क्षेत्र के सोमेसरा, नौसर, सणपा, खरंटिया एवं बोड़वा गांवों का दौरा किया। सांसद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी सबसे पहले सोमेसरा गांव पहुंचे और यहां आमजन की समस्याएं सुनी एवं उनके निस्तारण को लेकर आश्वासन दिया। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री बालाराम मूंढ़ सहित भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।
इसके बाद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने ग्राम पंचायत नोसर में सांसद आपके द्वार जनसुनवाई कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान गांव में स्थित श्री मल्लीनाथ मन्दिर और महादेव मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और पूजा अर्चना कर देश, प्रदेश व क्षेत्र में सुख समृद्धि एवं खुशहाली की मंगलकामना की। जन सुनवाई के दौरान कैलाश चौधरी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान को लेकर यथासंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्राम पंचायत सणपा में “सांसद आपके द्वार” जनसुनवाई कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान बाड़मेर से जसोल धाम जा रहे पैदल यात्री संघ से भी मुलाकात की।
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने इसके बाद खरंटिया एवं बोड़वा गांव के दौरे पर पहुंचे और जनसुनवाई स्थल पर आसपास के क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुन त्वरित निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों से बात करके यथासंभव प्रयास किए जाएंगे। कोरोना संक्रमण के कारण इस जनसुनवाई की शुरुआत नहीं हो पा रही थी, लेकिन अब इसका शुभारंभ कर दिया गया है। कैलाश चौधरी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार देश के किसानों एवं आमजन के लिए कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। सरकार का प्रयास है कि विकास समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक करने का आह्वान किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.