आज दिनांक 15 -10 -2021 विजय दशमी के शुभ अवसर पर रेवदर तहसील के मंडार के नजदीक गुंदवाडा गॉव में माँ भगवती चामुंडा माताजी के भव्य नविन मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा संत शिरोमणि श्री शिवगिरि महाराज के असीम कृपा से एवं श्री श्री 1008 संत शिरोमणि श्री चन्दन गिरी महाराज के सानिध्य में सम्पन हुई।

लगातार २ दिवस तक चली माँ भगवती चामुंडा माताजी की प्राण प्रतिष्ठा में गुंदवाडा गॉव एवं आस पास के गावो से हजारो के संख्या में श्रदालु उपस्थित रहे एवं माँ भगवती चामुंडा माताजी के दर्शन का लाभ लिया एवं माँ भगवती चामुंडा माताजी प्राण प्रतिष्ठा में गुंदवाडा गॉव से अलग अलग सामाज के छ जोड़ो ने हवन में बैठने का सौभाग्य प्राप्त किया
गुंदवाडा गॉव में माँ भगवती चामुंडा माताजी प्राण प्रतिष्ठा में आचार्य के रूप में आचार्य श्री हिरेन कुमार व्यास , शास्त्री श्री निलेशभाई त्रिवेदी , शास्त्री श्री हरेश जोशी, शास्त्री श्री नंदू भाई एवं मुकेश जोशी सहित भूदेवों की मौजूदगी एवं मंत्रोचार के साथ नविन मंदिर में मताजी की मूर्ति स्थापित की गयी

दो दिन तक चले गुंदवाडा गॉव में माँ चामुंडा माताजी के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम से सम्पूर्ण गांव का वातावरण एकता एवं भक्ति के रँग रंगा दिखा