Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

गोविन्दसिंह गांवड़ी नेल्सन मंडेला नोबल पीस अवॉर्ड ( शांति पुरुस्कार ) से सम्मानित ..!

0 539

अहमदाबाद :- शहर के ताज स्काइलाइन होटल में नेल्सन मंडेला नोबेल पीस अवार्ड अकादमी (NMNPAA) द्वारा सम्मान समारोह आयोजित हुआ ! मुख्य अतिथि श्री रामदास अठावले ( केंद्रीय मंत्री , सामाजिक न्याय ) , श्री प्रमोद मोदी ( माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई ) , श्री उदित नारायण ( सिंगर ),
श्री अनूप जलोटा ( पद्मश्री भजन सम्राट ) की मौजूदगी में समारोह आयोजित हुआ.! तथा मुख्य अतिथि के हाथों नेल्सन मंडेला नोबेल पीस अवॉर्ड 2021 (शांति) पुरस्कार से श्री गोविन्द सिंह गांवड़ी को सम्मानित किया गया ..! यह डॉ.उपाधि श्री गोविन्द सिंह को (Crypto Currency and Blockchain Specialist ) कैटेगरी में उत्कृष्ठ कार्य के लिए प्रदान की गई है अपने क्षेत्र के लिए ये काफी गर्व की बात है कि इतनी कम आयु में गोविन्द सिंह ने इतनी बड़ी उपाधि हासिल की है ….गोविन्द सिंह भीनमाल के गांवड़ी गांव के स्थायी निवासी है और वर्तमान में मुंबई में अपना बिजनेस कर रहे है और साथ ही ये काफी सामाजिक कार्यो में भी अपनी सहभागिता निभाते है और इनसे पूर्व यह अवार्ड श्री कैलाश जी चौधरी ( केंद्रीय मंत्री ) को मिला था..! और अब यह शांति पुरस्कार अपने भीनमाल क्षेत्र के श्री गोविन्द सिंह को मिला हैं ये हमारे लिए काफी गौरव का क्षण है

Leave A Reply

Your email address will not be published.