भीनमाल-नर्मदा नीर संघर्ष समिति द्वारा पेयजल संकट के स्थायी समाधान के लिए नर्मदा का पानी उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर स्थानीय एसडीएम कार्यालय के समक्ष आयोजित बेमियादी धरना प्रदर्शन
भीनमाल-नर्मदा नीर संघर्ष समिति द्वारा पेयजल संकट के स्थायी समाधान के लिए नर्मदा का पानी उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर स्थानीय एसडीएम कार्यालय के समक्ष आयोजित बेमियादी धरना प्रदर्शन ओर पीएम व सीएम के नाम संचालित हस्ताक्षर अभियान के 21 वे दिन रविवार को अवकाश के बावजूद धरना प्रदर्शन जारी रहा।इस दौरान रविवार को स्थानीय करड़ा मार्ग पर रबारियों की ढाणी में स्थित महादेव मंदिर में समिति की बैठक का आयोजन हुआ।जिसमें मौजूद समिति के सदस्य शेखर व्यास,हेमसिंह राव, कपूरचंद गहलोत, दिनेश दवे नवीन, जबराराम भाटी, मांगीलाल गेहलोत, ओटसिंह राव व शैतानसिंह भाटी ने नर्मदा प्रोजेक्ट, भीनमाल नगर व पूरे विधानसभा क्षेत्र में पेयजल संकट ओर आंदोलन की रणनीति को लेकर विस्तार से अवगत करवाकर सहयोग की अपील की।मोहल्लेवासियो ने एक स्वर में नगर व मानवहित में राजनीति से ऊपर उठकर तन,मन व धन से सहयोग का विश्वास दिलाया।कई मोहल्लेवासियो ने आंदोलन को बड़ा रूप प्रदान करने का सुझाव दिया।इस अवसर पूर्व नपा अध्यक्ष सांवलाराम देवासी,पार्षद गुमानमाल घांची, वरजांगाराम मोरड़व,पार्षद प्रतिनिधि हरजीराम देवासी,जोधाराम परमार,रामाराम भाड़का,रामाराम भोंगरा, गणेशाराम आल,करणाराम गलसर,केसाराम परमार,विजाराम नोगू,हकमाराम,रामाराम वेरोना,भीमाराम करमटा सहित वार्ड संख्या4 व 5 से बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।अभियान के तहत सोमवार को हाथ ठेला नाश्ता यूनियन भीनमाल द्वारा दिन भर कारोबार बंद रखकर धरना प्रदर्शन में भाग लेंगे।अध्यक्ष सुरेश कुमार वैष्णव ने बताया कि इस दौरान यूनियन की तरफ से पीएम व सीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा।इसी प्रकार देवासी समाज द्वारा उनकी परम्परागत वेशभूषा में धरना प्रदर्शन में भाग लेने के बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा।आंदोलन के तहत रविवार को रानीवाड़ा विधायक एव भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नारायणसिंह देवल ने धरना स्थल पहुँचकर कार्यक्रम को जायज ठहराया।देवल ने समिति के सदस्यों को जयपुर में जलदाय मंत्री बीड़ी कल्ला से मुलाकात का सुझाव दिया,इधर आंदोलन को करीब 20 दिन गुजर जाने के बावजूद सरकार व प्रसाशन की आंखे नही खुलने से लोगो में दिनों दिन आक्रोश बढ़ता जा रहा है