श्याम जी वर्मा के अस्थि लाए सोधी
नाम हे उसका श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी
भ्रस्टाचार के खिलाफ भीड़ी है बाथ,
वो ज़वा मरद हे भारत का नरेंद्र नाथ
सी एन जी बस ने पकड़ा है गति
कमल को मिला है जंगी बहुमती
विरोधी ओके स्वप्न हो गए हैं राख
कमल ने बनाई है मजबूत पंख
वो खाते नहीं हैं और खाने देते नहीं
अन्याय को जरा भी सेहते नहीं
वर्तमान बनाएगा नया इतिहास
देश ने किया है बहुत विकास
हिंदुस्तान अब नहीं डरेगा कभी
देश की बनी हुई है सुंदर छवि

हमे पसंद है डॉ मीन्स पिज़ा
ओबामा ने रोका मोदी का वीज़ा
ओबामा ने कहा अब नहीं है मज़ा
मोदी जी को देदो यू एस ए वीज़ा
विश्व मे देश का नाम सुधारा
ओबामा का पानी उतारा
देश में हे काले धन वाले फसा
मोदी जी को देश सेवा का नशा
आसमा मे चाहे हो एक ही इंद्र
एक विवेकानंद दूजा मोदी नरेंद्र
देश में सस्ते हो गया है ई बाइक
मोदी जी ने की दो सर्जिकल स्ट्राइक
एक स्ट्राइक से भागे आतंकवादी
दूसरी से हुई करचोरो की बर्बादी.
भारत मे हे एक ही है नर बनका
दुनियामे उसने बजाया हे डंका
प्रजा सेवा ही पूजा अर्चना
सिंह जेसी हे उसकी गर्जन
पहनावे मे अपनाया है खादी
तब भी उठी हे विकास की आँधी
देश मे हरा भरा है खेती बाड़ी
उतना ही सुन्दर है मोदी जी की दाढ़ी
निकला चांद ढ़ल गई है रात
कवि गुलाब चंद कहे जय जय गरवि गुजरात
डॉ गुलाब चंद पटेल
कवि लेखक अनुवादक
अध्यक्ष महात्मा गांधी साहित्य मंच गांधीनगर गुजरात