Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

ट्यूमर से अंधी हो जाती मछली, आंख बचाने के लिए डॉक्टर ने 1 घंटे किया ऑपरेशन

0 30

आज तक आपने इंसानों की सर्जरी के मामले देखे होंगे. कई बार बड़े जानवरों को भी कोई बीमारी होने पर ऑपरेशन से गुजरना पड़ता है. लेकिन इन दिनों एक छोटी सी मछली की सर्जरी (Surgery Of Fish) की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. 12 साल की मछली के बाएं आंख में ट्यूमर था, जिसके कारण उसकी आंखों की रोशनी जा सकती थी. लेकिन डॉक्टर्स ने सर्जरी के जरिये ट्यूमर हटाकर मछली (Tumour In Fish Eyes) की आंख बचा ली.

12 साल की डॉटी नाम की गोल्डफिश की सर्जरी इन दिनों चर्चा में है. मछली की सर्जरी का ये पहला मामला है. छोटी सी मछली के लिए पहले छोटे-छोटे मेडिकल औजार बनाए गए थे. उसके बाद आंखों से ट्यूमर को काटकर हटाया गया. बताया जा रहा है कि डॉटी की बाईं आंख में काफी बड़ा ट्यूमर था. अगर इसे नहीं हटाया जाता तो डॉटी अंधी हो जाती. ऑपरेशन से पहले डॉटी को बेहोश किया गया था ताकि सर्जरी ठीक से की जा सके.

पहले लाल हुई आंखें
डेली रिकार्ड्स की खबर के मुताबिक़, डॉटी की मालिकन का नाम कैरोलिन मैकहघ है. 35 साल की कैरोलिन पेशे से जानवरों की ही डॉक्टर है. उसने देखा कि उसकी पालतू मछली डॉटी की बाईं आंख अचानक लाल हो गई थी. इसके बाद कैरोलिन जिस अस्पताल में काम करती है. वहां डॉटी को लेकर गई. जांच में पता चला कि उसकी बाईं आंख में ट्यूमर था. अगर इसे हटाया नहीं जाता तो वो अंधी हो जाती.

1 घंटे चली सर्जरी
डॉटी की हालत देख डॉक्टर्स ने उसकी सर्जरी का फैसला किया. इसके लिए पहले छोटे-छोटे औजार बनाए गए. फिर उसकी टंकी में बेहोशी का पाउडर मिलकर उसे बेहोश किया गया और फिर सर्जरी शुरू की गई. सर्जरी के दौरान एक सिरिंज की मदद से डॉटी के गिल्स पर पानी दिया जा रहा था ताकि वो सांस ले सके. सर्जरी कामयाब रही और डॉटी की आंखों से ट्यूमर निकाल दिया गया. ये सर्जरी एक घंटे चली थी. सर्जरी के तीन दिन बाद डॉटी पूरी तरह रिकवर कर गई.

Leave A Reply

Your email address will not be published.