कल दिनांक –11 फरवरी 2025 को ग्राम पंचायत पमाणा ग्राम पंचायतवासीगण सांचोर जिला बचाओं संघर्ष समिति सांचोर के धरनें में समर्थन देंगे
गणपत दवे बौद्धिक भारत जालोर
सांचोर जिला बचाओ संघर्ष समिति ने प्रेसनोट जारी कर बताया की आज 44 वें दिन सांचोर अतिरिक्त जिला कलेक्टर एंव अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सांचोर को मुख्यमंत्री के नाम पहाड़पूरा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों के नेत्रत्व में ज्ञापन पेश किया सांचौर जिला जो जालोर जिले से 145 कि.मी. दूर व अंतिम गांव आकोड़िंया रणखार करीब 250 किमी दूर हैं। जबकि वर्तमान सरकार द्वारा कौनसे आधार पर जिलों को निरस्त किया गया कोई स्पष्ट नहीं हैं। सांचौर जिला बनने से जिला मुख्यालय नजदीक होने पर आमजन के लोगों के सभी जिले स्तर के कार्य जल्द होने लगे व आर्थिक बोझ भी ज्यादा नहीं रहा। वर्तमान सरकार सांचोर जिले को किस आधार पर निरस्त किया, हमने सम्पूर्ण प्रूफ के साथ कोर्ट में याचिका दायर की है इसका न्यायपालिका निस्तारण करेंगे तथा वर्तमान सरकार ने अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय बंद कर पुनः खोला है, हम एडीएम कार्यालय से धरना समाप्त नहीं करने वाले है हमारा जिला घोषित नहीं होता है तब तक हम धरना समाप्त नहीं होगा, केशाराम मेहरा धमाना ने धरना का संचालन करते हुए गणेशाराम मेघवाल सरपंच पहाद्पुरा ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी लोक कल्याणकारी सरकार की जिम्मेदारी बनती हैं कि जनहित में लिए गए निर्णय किसी भी सरकार ने लिए हो प्रत्येक आने वाली सरकारे उन कार्यो को आगे बढाती हैं परन्तु वर्तमान भाजपा सरकार ने पिछले डेढ साल से पूर्व सरकार के द्वारा किये गए कार्य व्यवस्थित तरीके से चल रहे थे जिसमे सांचौर जिले को निरस्त कर बहुत बड़ी भूल की हैं। थानाराम मेघवाल कहा कि सांचोर जिले को किस आधार पर निरस्त किया गया, अगर जिला निरस्त करने योग्य था तो फिर ADM कार्यालय किस आधार पर खोला, मसराराम गर्ग ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि सांचोर जिला नहीं रखने का कारण है कि वर्तमान में सरकार में बैठे लोगो ने कोई पेरवी नहीं की थोड़ी सी सही ढंग से पेरवी करते तो सांचोर जिला निरस्त नहीं होता, दिलीप पुरोहित, तुलसाराम पुरोहित, मकाराम चौधरी सेवानिवृत अध्यापक मुली ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार सांचोर की जनता के साथ भेदभाव रवैया अपना रही है, सांचोर जिला सही मापदण्ड अनुसार था तब सांचोर को जिला बनाया था उन मापदंडो के आधार पर सभी नए जिले और संभाग बनाए थे, जिसको वर्तमान सरकार ने किस आधार पर निरस्त किया यह सांचोर की जनता के साथ अन्यान किया है सांचोर जिले को पुनः जिला बनाकर रहेंगे हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं हैं ऐसी स्थिति में हम ज्ञापन के जरिये आपको सूचित करते हैं कि जब तक जिला पुनः घोषित नहीं होता हैं तब तक हमारा धरणा जारी रहेगा। दिनांक-29 दिसम्बर 2024 से आज दिनांक-10 फरवरी 2025 को 44 वें दिन ग्राम पंचायत पहाड़पूरा ग्राम पंचायतवासियों ने धरने में अपनी उपस्थिति दी। जिसमें सांचोर बार पीराराम देवासी, सुमेरसिंह राजपूत, सुखराम जानी, बाबुलाल बन्ग्दावा, हंजारीराम मेघवाल, मिठाराम मेघवाल, दुदाराम मेघवाल, सामाराम मेघवाल, चतराराम मेघवाल, श्रीराम गर्ग, बस्तीमल गर्ग, श्रवण सुथार, उमाराम सुथार, महादेवपुरी गोस्वामी, अजाराम चौधरी, प्रवीण पुरोहित, अमृत पुरोहित, राणाराम चौधरी, लच्चाराम चौधरी, किशनलाल व अशोक जानी सांकड़, वरिंगाराम खानवा सेडिया, राजूराम धायल सांचोर, किशनलाल साहू सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजुद रहें।
हमारा दैनिक धरना व मासिक महापड़ाव जारी हैं। जिसमे कल दिनांक–11 फरवरी 2025 सोमवार को ग्राम पंचायत पमाना ग्राम पंचायतवासी सांचोर जिला बचाओं संघर्ष समिति सांचोर के धरनें में समर्थन देंगे उक्त धरने व महापड़ाव की समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी– एडवोकेट भीमाराम चौधरी, संयोजक सांचोर जिला बचाओं संघर्ष समिति
