ललीत हौंडा बौद्धिक भारत भीनमाल
भीनमाल – विद्या भारती तथा नीति आयोग, भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित अटल इनोवेशन एग्जीबिशन टेकाथान 2024 में पूरे भारत में संचालित विद्याभारती के हजारों अटल टिंकरिंग लैब में से चयनित 100 टीम में स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय की दो टीमों ने अखिल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में भाग लिया । प्रतियोगिता में दोनों ही टीमें क्रमशः छात्र बीजाराम देवासी ने प्रथम तथा आयुष पुरोहित ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय तथा नगर को गौरवान्वित किया । प्रतियोगिता में प्रथम को दस हजार एवं द्वितीय को पांच हजार का पुरस्कार स्वरूप राशि का चेक उन्हें प्रदान किया गया। प्रधानाचार्य उर्मिला खंडेलवाल ने बताया कि वर्ष 2020 से विद्यालय में नगर का एक मात्र अटल टिंकरिंग लैब संचालित हो रही है जो अनेकों बार नीति आयोग के द्वारा श्रेष्ठ लैब के रूप में चयनित हुआ । इस अवसर पर सहायक प्रधानाचार्य रमाकांत दास, प्रतियोगिता प्रभारी जयेश रामावत, कपूराराम दर्जी, सेवाराम खत्री, भरत जीनगर, चंद्रप्रकाश, अर्जुनकुमार सहित अनेक आचार्य गण उपस्थित रहे।
