Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

सियाराम रावत जय औंकार भिलाला समाज संगठन के बडवानी ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त किये गये

0 144

रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत बड़वानी

बडवानी। रविवार को प्रान्तीय कार्यकारणी के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर जय ओंकार भिलाला समाज जिला संगठन की बैठक हुई।जिसमें सदस्यता अभियान पर जोर दिया गया साथ ही समाज मे व्याप्त कुरीतियों व नशामुक्ति जैसे मुद्दों पर समाज को जाग्रत करने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस दौरान प्रांत से प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री शंकरसिह गवली, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मकुंद सिंह सिसोदिया, सहायक आयुक्त काशीराम जी अवासे, खरगोन जिला उपाध्यक्ष श्री सुंदरलाल जी मंडलोई की उपस्थित मे सर्वसम्मति से सियाराम रावत को ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया। कार्यकारी अध्यक्ष विजय पटेल एवं उपाध्यक्ष रमेश कन्नौज एवं कोषाध्यक्ष कैलाश भाई ठेकेदार को नियुक्त किया गया। अगले चरण में निवाली व सेंधवा पाटी ठीकरी मे भी जल्द ही कार्यकारणीयो का भी गठन किया जाएगा। ततपश्चात आगे ग्राम पंचायत पर भी समिति बनाई जाएगी। तभी समाज मे जनजागृति आ पाएगी। आगामी 27 अक्टूबर को इंदौर में समाज का महासम्मेलन होने जा रहा हैं। कार्यक्रम को समाज के युवा साथी मांगीलाल एकवाले सन्तोष बघेल बी एस मुजाल्दा व गवली जी व मुकुंद दादा आदि वक्ताओं ने अपने रखे। इस दौरान जगदीश चौहान,आशाराम सोलंकी,पुनमचंद सोलंकी,एस एस भिडे सहित समाज जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री शंकरसिह कौचे द्वारा किया गया एवं आभार ए आर मुजाल्दे द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.