Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

श्री गोकरूणा चातुर्मास आराधना महोत्सव गुजरात के ब्रह्म समाज ने संत सत्कार समारोह में संतों का किया सत्कार

0 108

ब्रह्म समाज की गोसेवा के कार्यो ने पूरे गुजरात को गौरवान्वित किया है : गोऋषि स्वामी दत्तशरणानंदजी महाराज

गणपत दवे बौद्धिक भारत सांचौर

रेवदर। नंदगांव में गोऋषि स्वामी दत्तशरणानंदजी महाराज के पावन निश्रा में श्री गोकरुणा चातुर्मास आराधना महोत्सव के तहत संत सत्कार समारोह में आज गुजरात के समस्त ब्रह्म समाज के प्रतिनिधियों ने देशभर से आए सैंकड़ों संतों का सत्कार किया। जिसमें गुजरात ब्रह्म समाज के संत, भामाशाह और जन प्रतिनिधि शामिल हुए। संत सत्कार समारोह को संबोधित करते हुए गोऋषि स्वामी दत्तशरणानंदजी महाराज ने कहा कि गुजरात का ब्रह्म समाज के गोसेवा प्रकल्पों से जुड़े काम पूरे गुजरात को गौरवान्वित करते है। जो किसी से छुपा नहीं है। ब्रह्म समाज का हमेशा श्री गोधाम पथमेड़ा में विशेष योगदान रहा है। जब-जब पथमेड़ा के विभिन्न आयोजन हुए तब तब ब्रह्म समाज के लोगो ने अग्रिम पंक्ति में खड़े रह कर गोसेवा की हैं। महाराजजी ने कहा कि गुजरात के ब्रह्मलीन आनंदप्रकाशजी महाराज ने तो समूचे ब्रह्म समाज को ऐसे संस्कार और शिक्षा प्रदान की जिससे समाज उन्नत हुआ।
ब्रह्म समाज ने किया संतो का सत्कार – समारोह में ब्रह्म समाज के लोगों ने गोऋषि स्वामी दत्तशरणानंदजी महाराज, सुरजकुंड के पूज्य सिद्ध संत श्री अवधेश चैतन्य जी महाराज व पूज्य महंत श्री चेतनानंदजी महाराज डण्डाली आबुराज, हरिस्वरूपजी महाराज उज्जनवाड़ा, सीतारामदासजी महाराज अनापुर, कथा व्यास धनेश्वरभाई जोशी आदि संतो से आशीर्वाद लिया। वही चातुर्मास में पधारे ब्रह्म समाज के गोभक्तो ने अयोध्या, मथुरा, वृन्दावन, हरिद्वार, चित्रकूट, काशी, पुरी व 121 दंडी स्वामी सहित देशभर के सैकङों यतीवृन्द संत महात्माओं का तिलक अर्चन साष्टांग दण्डवत प्रणाम कर विधिवत सत्कार संपन्न किया। इससे पूर्व सर्व ब्रह्म समाज के सैंकड़ों लोगों ने मनोरमा गोलोक परिक्रमा कर गोपूजन किया। इस अवसर पर अनिकेत भाई ठाकर विधायक पालनपुर, मफतलाल पुरोहित पूर्व विधायक, शशिकांत भाई पंड्या पूर्व विधायक, पंच परगना ब्रह्म समाज बनासकांठा, गुजरात के गोभक्त कार्यकर्ता कनुभाई व्यास, भानुभाई भाखरी, मगनीराम भाई मसाली, दिलीप भाई पुराणी, अमरतभाई भाखरी, डीके जोशी सुराणा, समाज के प्रमुख हरिराम भाई सुराणा, जयरामभाई उज्जनवाड़ा, भगवानभाई खोरड़ा, दिनेशभाई वासणा, कमलेशभाई जोशी महाजनपुरा, करसन भाई शिरवाडा, पीराभाई गामोट, देवाराम भाई उंझा, बाबूभाई पांडव रुवेल, युवा गोवत्स धवल जोशी, हितेश जोशी, सहदेव जोशी, दिलीप जोशी, दर्शन जोशी सहित समाज के सैंकड़ों बंधु मौजूद रहे। समारोह में बत्रीसी पुरोहित समाज भी बढ़- चढ़ कर पहुंचे। मंच का संचालन डूंगराराम पुरोहित सांचौर ने किया।
जालौर सिरोही लोकसभा प्रत्याशी वैभव गहलोत ने संतों के किए दर्शन – जालौर सिरोही लोकसभा के प्रत्याशी वैभव गहलोत आज नंदगांव पहुंचे। जहां उन्होंने गोपूजन कर परिक्रमा की। इसके बाद गहलोत ने संतों के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर गहलोत ने कहा संतो की आज्ञा से गोसेवा के कार्य में हमेशा तत्पर रहूंगा। इस अवसर पूर्व आरटीएससी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़, महेंद्र सिंह गहलोत, महामंत्री अर्जुन सिंह तिवरी, प्रधान सचिव धनराज चौधरी, पूर्व महामंत्री रघुनाथ सिंह राजपुरोहित, प्रताप राजपुरोहित जेतपुरा, सीईओ आलोक सिंहल, कैलाश राजपुरोहित उदयपुर, रेवदर विधायक मोतीलाल कोली, कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद जोशी सहित कई लोग मौजूद रहे।
एसएस बिट्टा ने किया गोपूजन – ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट (AIATF) के अध्यक्ष एमएस बिट्टा ने नंदगांव पहुंचकर गोपरिक्रमा कर गोपूजन किया। बिट्टा ने देशभर से आए संतों के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने धनवंतरी में दुर्घटनाग्रस्त गोमाता की सेवा देखकर अभिभूत हुए। बिट्टा ने कहा कि गोसेवा का अभियान पथमेड़ा महाराज जी के सानिध्य में पूरी दुनिया में अपनी अलग ही पहचान कायम करता है। देशभर के गोभक्तो को नंदगांव आकर गोसेवा के इस प्रकल्प से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर मैनेजिंग डायरेक्टर ब्रह्मदत्त पुरोहित, रणछोड़ पुरोहित रेवदर व कैलाश राजपुरोहित पाली मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.