Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

जिला स्तरीय आदिवासी बारेला समाज उत्थान समिति की बैठक हुई संपन्न, राज्यसभा सांसद रहे मौजूद

0 101

रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत बड़वानी

बड़वानी:- आदिवासी बारेला समाज उत्थान समिति के भवन निर्माण समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा के लिए जिला स्तरीय बैठक पाटी नाका स्थित रामकुलेश्वर मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई।बैठक में आदिवासी बारेला समाज के राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुमरेसिंग सोलंकी भी सपत्नीक शामिल हुए। यहां पर उन्होंने भवन निर्माण के 25 लाख रुपये की घोषणा कर स्वीकृति पत्र कार्यकारणी को सौपी।बैठक का उद्देश्य जिला स्तर पर समाज का भव्य भवन निर्माण के लिए विशेष चर्चा की गई। इसके अलावा अध्यक्ष की अनुमति से अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। श्रीमती संगीता बरड़े नें समिति के संरक्षक और जिला कार्यकारिणी पदाधिकारीयों का परिचय कराया बैठक में राज्यसभा सांसद डॉ सुमेरसिंह सोलंकी ने समाज के लिए किए जा रहे कार्य और आने वाले दिनों किए जाने कार्यो को लेकर अपना उद्बोधन देकर अपने सुझाव दिएऔर कहा की आदिवासी बारेला समाज के उत्थान और उनकी भाषा, संस्कृति शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार रीति रिवाज, तीज त्योहारों आदि पर अपने विचार व्यक्त किए, इस दौरान आदिवासी बारेला समाज उत्थान समिति के जिलाध्यक्ष ने उपस्थिजनो को भवन निर्माण के लिए भूमि आवंटित को लेकर शासन द्वारा की जा रही प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। श्री विक्रम चौहान नें भूमि आवंटन को लेकर माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी से पत्राचार के माध्यम से भवन के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण की गई है बहुत जल्द भूमि समिति को मिल जाएगी श्री तेरसिंह डूडवे नें समिति के उद्देश्यों और समिति को संचालन के लिए बनाए गए नियमावली का वाचन किया गया डॉ रविंद्र बर्डे नें बताया की समिति को भव्य भवन निर्माण के लिए 50लाख रूपये की दान राशि प्राप्त हुई श्रीमती अश्विनी निक्कू चौहान नें समिति को दस लाख रूपये की राशि देने की घोषणा की गई है कार्यक्रम का संचालन डॉ रविंद्र बर्डे नें किया और आभार श्री चेतन पटेल नें माना कार्यक्रम मे तीन सौ से अधिक समाज जन एकत्रित हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.