Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

भीनमाल – नगर सहित विधानसभा क्षेत्रवासियों को पेयजल संकट से निजात दिलवाने की मांग को लेकर नगरवासियों द्वारा गठित नर्मदा नीर संघर्ष समिति द्वारा स्थानीय एसडीएम कार्यालय के समक्ष आयोजित अनिशिचतकालीन धरना प्रदर्शन

0 39

नगर सहित विधानसभा क्षेत्रवासियों को पेयजल संकट से निजात दिलवाने की मांग को लेकर नगरवासियों द्वारा गठित नर्मदा नीर संघर्ष समिति द्वारा स्थानीय एसडीएम कार्यालय के समक्ष आयोजित अनिशिचतकालीन धरना प्रदर्शन, हस्ताक्षर अभियान व क्रमिक अनशन दिनों-दिन विकराल रूप धारण करता नजर आ रहा है। शुक्रवार को ग्राम पंचायत भागलभीम के ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन में भाग लेकर आंदोलन का पूर्ण समर्थन किया। सवेरे १० बजे ग्राम पंचायत भागलभीम सरपंच ईशवरसिंह के नेतृव में बड़ी सं2या में ग्रामीण धरनास्थल पहुंचे। यहां करीब घंटाभर तक समिति की मांगो को जायज ठहराते हुए आंदोलन को बड़ा रूप प्रदान करने की आवश्यकता जताई। इस दौरान करीब आधा दर्जन व1ताओ ने चेतावनी भरे श4दो में कहा कि जब तक नर्मदा का नीर भीनमालवासिंयो को उपल4ध नही होगा, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होने चेताया कि भले ही जेल जाना पड़े, लेकिन न तो डरने वाले है और न ही झूकने वाले। इसके बाद रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। यहां पीएम व सीएम के नाम उपखंड अधिकारी जवाहरराम चौधरी को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया कि भीनमाल विधानसभा क्षेत्र में पेयजल का भारी संकट बना हुआ है। संकट से निजात पाने के लिए राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत नर्मदा परियोजना ईआर प्रोजे1ट का कार्य निर्धारित समय से पांच वर्ष पीछे चलने के बावजूद अभी तक कार्य पूर्ण नही हुआ है। वर्तमान कार्य की गति को देखते हुए वर्ष २०२५ तक क्षेत्रवासिंयो को नर्मदा पानी मिलना मुश्किल नजर आ रहा है। ज्ञापन में कार्य में गति लाने की मांग करते हुए ३१ दिंसबर तक पानी उपल4ध करवाने की मांग की गई। ज्ञापन में चेताया कि आगामी २८ सिंतबर तक समिति द्वारा प्रस्तावित भीनमाल बंद व च1का जाम सफल बनाने के लिए ग्रामीणो द्वारा भाग लिया जाएगा। इस अवसर पर सोमताराम, रूपाराम, जेठाराम, मदनकुमार सहित बड़ी सं2या में ग्रामीण मौजूद थे। इस दौरान भागलभीम सरंपच ईश्वरसिंह, सोमताराम, जेठाराम व मदनकुमार क्रमिक अनशन पर रहे।
समिति सदस्यो ने सीआई पर धमकाने का आरोप लगाया : नर्मदा नीर संघर्ष समिति ने शुक्रवार को सीएम के नाम उपखंड अधिकारी जवाहराराम चौधरी को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया कि भीनमाल क्षेत्र के वाशिदो द्वारा उनके मौलिक अधिकारो के तहत पानी की मांग को लेकर को विगत करीब दो माह से लोकतात्रिक प्रकिया के तहत शांतिपूर्वक रूप से आंदोलन चल रहा था। उ1त आंदोलन की वजह से सरकार, प्रशासन व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो की पोल खुलने व नींव हिलने की वजह से उनके द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। इसी के तहत थानाधिकारी दुलीचंद गुर्जर द्वारा समिति के सदस्यो को मुकदमे में फसाने की धमकी दी गई थी। जिसको लेकर समिति में भारी आक्रोश व्याप्त है। इस अवसर पर शेखर व्यास, अशोकसिंह ओपावत, व्यापार संघ के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, श्याम खेतावत, मोहनलाल परिहार, भरतसिंह भोजाणी, मोहनसिंह सिसोदिया, दिनेश दवे नवीन, कपूरचंद गहलोत, शैतानसिंह भाटी, सतीश सेन, चिरंजीव व्यास, दिनेश भट्ट, श्रवणसिंह राव, प्रेमसिह राजपुरोहित, जोरावरसिंह राव, नरेश सुखाडिया, ओमप्रकाश माहश्ेवरी, हेमसिंह राव, ओटङ्क्षसंह राव, जगदीशप्रसाद वैष्णव, मीठालाल सुदेंशा, पृथ्वीराज फुलवारिया, मोतीलाल सोंलकी, जबराराम भाटी, सुरेश मीडीया, पार्षद जयंतिलाल घांची, पारस घांची, सांवलाराम परमार, बाबूलाल सुदेशा व रामलाल पुरोहित सहित बड़ी सं2या में समिति सदस्य मौजूद थे।
च1का जाम को लेकर रणनीति बनाई : नर्मदा नीर संघर्ष समिति की बैठक गुरूवार शाम को स्थानीय वाराहश्याम मंदिर संत्सग भवन में आयोजित हुई। जिसमें नर्मदा नीर की मांग को लेकर संचालित आंदोलन के तहत मंगलवार को भीनमाल बंद व च1का जाम को लेकर रणनीति बनाई गई। बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अलग-अलग जि6मेदारियां सौपी गई। समिति ने संयु1त व्यापार महासंघ, समस्त यूनियन, स्वयंसेवी संगठनो व संस्थानो, धार्मिक ट्रस्टो, बार एसोसिएशन, बस, ट्रक, ट्रे1टर, टे1सी, जीप टे1सी व जेसीबी यूनियन, फोटोग्राफर यूनियन, रेस्टोरेट व मिष्ठान भंडार, टेंट एसोसिएशन व निजी विद्यालय सहित समस्त नगर व ग्रामीण क्षेत्र के वाशिदो से सहयोग की अपील की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.