Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

गौवंश तस्कर बड़वानी पुलिस की गिरफ्त में

0 45

थाना बड़वानी पुलिस ने गौवंश तस्कर को पकड़ा, कब्जे से 8 नग गौवंश जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार

रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत बड़वानी

जिला बड़वानी पुलिस कप्तान श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा गौवंश तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी अनुक्रम में दिनांक 09.08.2024 को पुलिस थाना बडवानी को मुखबिर की सूचना मिली की व्यक्ति कसरावद पुल तरफ से मारपीट करते क्रूरता पूर्वक गौवंश को वध हेतु पाटी तरफ से होकर महाराष्ट्र ले जाया जा रहा है। मुखबिर सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचे जहाँ पर थोडी देर रोड पर इंतजार किया कुछ देर बाद मुखबिर के बताये हुलिये का एक व्यक्ति पैदल पैदल गौवंश (केड़ो) को हाकते हुए मारपीट करते क्रुरता पूर्वक लाते हुए दिखा जिसे पुलिस टीम द्वारा रोका गया। पूछताछ पर अपना नाम भुरसिंग पिता गाठीया रावत उम्र 35 साल नि. चौकी थाना पाटी जिला बडवानी बताया, जिसके कब्जे में 08 गोवंश केडे भरे होना पाए गए, जिन्हें मौके से विधिवत जप्त कर आरोपी का कृत्य धारा 4,6,9 म.प्र. गोवंश प्रतिषेध अधिनियम, 11(घ) पशु क्रूरता निवारण अधीनियम का पाया जाने से आरोपी को गिरफतार किया गया तथा आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक दिनेशसिंह कुशवाह उनि. रविन कन्नौज, सउनि. कालुसिंह चौहान, प्रआर. 407 संदेश ,आर. 515 हितेन्द्र, आर. 552 संतोष की सराहनीय भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.