रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत बड़वानी
बड़वानी 10 अगस्त 2024/मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना के तहत श्योपुर जिले में आयोजित मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिले में भी देखा गया। इस दौरान नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतो में मुख्यमंत्री जी के लाइव प्रसारण देखने हेतु व्यवस्था की गई। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जी ने मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना के हितग्राही बहनों को रक्षाबंधन का उपहार देते हुए 1500 रूपये की राशि एवं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से लाभान्वित बहनों के खाते में सब्सिडी की राशि उनके खाते में रक्षा बंधन के उपहार स्वरूप डाली। जिले में 241377 बहने मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना से लाभान्वित है। 1500 रुपये प्रति बहन के खाते में माह अगस्त में डाले गये। जिले में कुल 36 करोड़ 20 लाख 65 हजार 500 की राशि बहनों के खाते में जमा की गई। वहीं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में गैस रिफिल संख्या 94738 के तहत राशि 82 लाख 71 हजार 989 रू. हस्तांतरित किए गए।