संजय जायसवाल बौद्धिक भारत सेगांव
सेगांव-विकासखंड की ग्राम जलालाबाद के बीजागढ में सेल्फी लेने के दौरान खाई में गिरने से युवक को अपनी जान गंवाना पड़ी। सेगांव विकासखंड के ग्राम सिनखेडी निवासी 25 वर्षीय मनोज पिता शोभाराम दोस्तों के साथ बीजागढ गया था। जहां मनोज ने पेड़ पर चढकर सेल्फी ले रहा था। इस दौरान पेड़ की डाली टूट गई। वह मनोज पास की करीब 3 सौ फीट गहरी खाई में लुटक कर गिर गया। व मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ऊन थाना क्षैत्र की घटना। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी।
