रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत बड़वानी
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ जिला बड़वानी की जिला स्तरीय बैठक ग्राम भवती तहसील बड़वानी जिला बड़वानी मे दिन गुरुवार 08-08-2024 को समय 12 बैठक रखी गई है । जिला अध्यक्ष मदन मुलेवा से प्राप्त जानकारी अनुसार जिन जिन किसान भाइयों को सदस्यता अभियान का लक्ष्य दिया है वे समय सीमा में पूरा कर ले ।बैठक में तहसील सम्मेलन आयोजित करने पर विचार किया जाएगा और बैठक स्थान से 1 बजे बड़वानी जिला अधिकारी के नाम ज्ञापन दिया जायेगा ।संबंधित अधिकारी किसानों की बैठक में समय से पहुंच कर ज्ञापन लेंगे ।सभी किसान बंधुओ को समय निकालकर बैठक में शामिल होना है। बैठक मुख्य रूप से कमल जी वास्कले जिला संरक्षक के नेतृत्व में होंगी, बैठक प्रभारी अनिल इस्के जिला उपाध्यक्ष रहेंगे।निवेदन मदन मुलेवा जिला अध्यक्ष किसान मजदूर महासंघ जिला बड़वानी