Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

बेड़ियां सनावद मार्ग पर हो रहे गड्ढों से हो रहे घायल, मुरूम डाल कर स्पीड ब्रेकर में की खाना पूर्ति

0 136

दिलीप बिरला बौद्धिक भारत बड़वाह

बड़वाह/ ग्राम चितावद के पास स्पीड ब्रेकर पर आए दिन हादसे हो रहे है इस स्पीड ब्रेकर के पास गड्डे हो गए है।जिससे वाहन चालक के लिए जानलेवा बन गई है। दो पहिया वाले वाहन चालक तो कही बार हादसों के शिकार बन चुके है। लेकिन कोई बड़ा हादसा नही हुआ। कही जगह ऐसे स्पीड ब्रेकर है जो बैगर मापदंड के बने है। गर्भवती महिलाओ व बुजुर्गों के लिए भी घातक है। इसे होने वाले झटके दोनो के लिए नुकसान पहुंचता सकता है। ब्रेकर से गर्भवती महिलाओं को नुकसान हो सकता है। और ये स्पीड ब्रेकर उतार में बना है तो हादसे ज्यादा होते रहते है। वही कुछ दिन पहले दैनिक भास्कर में खबर प्रकाशित की गई थी तो एमपीआरडीसी विभाग ने मुरूम डाल दी थी। ग्रामीणों ने बताया एक टैक्टर से मजदूर मुरूम डालने आएं थे तो हम लोगो ने पूछा कि डामर रोड पर बारिश में मुरूम कैसे टिकेगी तो मजदूरों ने बोला कि हमको जो अधिकारी ने बोला वो हम कर रहे है। और रोड वालो ने मुरूम डाल कर खाना पूर्ति की है। बारिश के पानी में मुरूम बहगई ओर वापस स्पीड ब्रेकर के पास में गड्ढा हो गया। फिर से वही दुर्घटना के होने की संभावना बन गई है। इस दौरान सरपंच जगदीश मुछाला, नानाजी ठोमरिया, सीताराम चौधरी, गोलू भाई, तुलसीराम सेन अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। अंधेरे के समय और बारिश में समय पानी भरा होता है तो कुछ दिखता भी नही है। सड़कों की हालत बदतर होती जा रही है। नई सड़कें बनना तो दूर गड्डों की मरम्मत तक नहीं हो रही है। साताजन से बेडिया तक कई जगह तो पूरी सड़क ही गड्डों में समा गई, जो वाहन चालकों के लिए जानलेवा बन गई है। इतने गड्ढे है कि छोटे दो पहिया वाहन हादसे के शिकार बन रहे है। ये मार्ग बेडिया को सनावद से जोड़ता है। चितावद और बेडिया के आसपास बहुत ज्यादा गड्डे है और बारिश के पानी के कारण दिखाई भी नही देते है।इसलिए इस मार्ग से दो पहिया वाहनों के अलावा चार पहिया वाहन, बस, स्कूल वाहन अधिक संख्या में निकलते हैं। बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी इसकी सुध नहीं ले रहे हैं। मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों का कहना है कि गड्ढे के कारण कई लोग गिर कर घायल हो चुके हैं। हैं। कुछ दिन पूर्व संबंधित विभाग ने कुछ गड्डो पर पेंचवर्क के नाम पर मुरूम डलवा दी थी जिसके कारण दो पहिया वाहन के आवागमन में अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों ने इस सड़क की परिपक्व तरीके से मरमत की मांग की गई है। जिससे आवागमन में आसानी हो व दुर्घटना न हो।

जिम्मेदार बोले

स्पीड ब्रेकर का और गड्ढों के कार्य जल्दी करवा देंगे लेकिन समय नहीं बता सकता है।
एमपीआरडीसी अधिकारी आर.के. जैन

Leave A Reply

Your email address will not be published.