छोटेलाल धीमान बौद्धिक भारत सनावद
सनावद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत आम, नीम, पीपल, बेलपत्र, आदि 58 पोधो का भैया, बहनों, एवं विद्यालय परिवार ने किया पौधा रोपण। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री भगीरथ यादव जी ने पौधे रोपण का महत्व बताते हुए कहा आज के समय में पौधा रोपण करना बहुत जरूरी है। पौधे रोपण करने से पर्यावरण शुद्ध होता हैं। हम सभी लोगो को पोधो से शुद्ध ऑक्सीजन मिलती हैं। इसलिए हम सभी को हर वर्ष एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। औऱ हमारे द्वारा लगये पोधो की देखभाल भी करना चाहिए। प्राचार्य जी ने भैया, बहनों को पालोथिन से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में बताते हुए पालोथिन का उपयोग नहीं करने की सलाह दी। पौधा रोपण के इस अभियान में विद्यालय परिवार के प्रचार्य श्री भगीरथ जी यादव, अजय भापकर, ख्याति शर्मा, राजेन्द्र मुदलियार, विशाल तारे, दीपाली सोहनी,आदि मौजूद थे।




