निवाली में विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला 5 अगस्त का कार्यक्रम स्थगित, अब 12 अगस्त को होंगे साप्ताहिक कार्यक्रम
अनिल कुमार निगवाल बौद्धिक भारत निवाली
निवाली में 5 विश्व आदिवासी दिवस 5 अगस्त का कार्यक्रम स्थगित कर 12 अगस्त को साप्ताहिक कार्यक्रम मनाने का निर्णय किया गया , 5 अगस्त साप्ताहिक विश्व आदिवासी दिवस निवाली में मनाया जाना था जो मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए स्थगित किया जाता है दीपक निगवाल ने बताया कि कार्यक्रम आगामी दिनांक 12/8/24 सोमवार को साप्ताहिक कार्यक्रम तय किया किया गया है। जिसमें कार्यक्रम स्थान मंडी प्रांगण निवाली में 11 बजे समस्त वाहन रैली चारों दिशाओं से पहुंचेगी रैली पहुंचने के बाद सभा व नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम भी होगा 1 बजे से संस्कृत नाच गाना व रेली मंडी प्रांगण से चालू होगी पटेल फलिया में समापत होगी, रैली में आदिवासी पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल मंदल पिया पावली डोलिया ढोलग्या फेपारीया के साथ अपनी पारंपरिक वेदभूषण में समाजजन उपस्थित होंगे,बैठक में प्रकृति पूजक आदिवासी समाज के वरिष्ठ गजानंद ब्राह्मणे, लक्ष्मण सेनानी, राजाराम ब्राह्मणे, प्रदीप सेनानी हुसैन सिंह, दीपक निगवाल, धर्मवीर ब्राह्मणे राहुल सेनानी सहित अन्य उपस्थित रहे।
