Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

बेंगलूरू – सम्पति का उपयोग गरीब की सेवा में कीजिए :- स्वामी रामप्रकाश

0 38

नारायणलाल सैणचा बौद्धिक भारत बेंगलूरू

बेंगलूरू: सीरवी समाज ट्रस्ट एच. एस. आर. लेआउट वडेर में चल रहें चातुर्मास के तेहरवे दिन की कथा में रामप्रकाश महाराज ने कहा कि अपनी संम्पति का उपयोग जितना हो सके कोई गरीब कि सेवा में करें. बिना किसी पुरस्कार, धन्यवाद धन्यवाद की भावना से, सच्चे आशीर्वाद का अनुभव कीजिए. उन्होंने कहा ये आत्मा अजर और अमर है शरीर एक दिन नष्ट होने वाला है, उसे दफना या जला दिया जाएगा, कभी भी कुछ भी हो सकता है, जब अगला क्षण भी निश्चित है तो हम किस बात का अभिमान करते है, यह सुन्दर शरीर, यह सम्पदा यह पद-प्रतिष्ठा ये आजादी यह हमारा चातूर्य ज्ञान, यह सब कुछ जो हमारे पास है वह सब उस परमात्मा का दिया हुआ है हम तो खाली हाथ ही आए थे और खाली हाथ ही जाएंगे स्वामी जी ने धुर्व चरित्र का विस्तार से वर्णन किया। इस कार्यक्रम में नवयुवक मंडल महिला मंडल सहित समाज के गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.