Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

धामनोद शहर के महेश्वर चौराहे के नजदीक दीपक लॉज मे चल रहा था देह व्यापार

0 152

धामनोद पुलिस ने देह व्यापार का किया भंडाफोड़ ,धामनोद पुलिस ने 15 पुरुष, 6 महिलाओं को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

अरविंद पाटीदार बौद्धिक भारत धरमपुरी

धामनोद -धार जिला पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशानुसार क्षेत्र में कहीं भी अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के आदेश के चलते धामनोद थाना क्षेत्र में, धामनोद पुलिस की सेक्स रैकेट पर बड़ी कार्यवाही की गई। जानकारी में आपको बता दे की, धामनोद के हृदय स्थल कहे जाने वाले महेश्वर चौराहे के समीप कालीबावड़ी रोड पर, नगर की एक दीपक लॉज में, धामनोद पुलिस द्वारा, देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए कार्यवाही की है। जिसमें लगभग 15 पुरुष एवं 6 महिलाओं को रंगे हाथों पकड़ना बताया है । काफी समय से खबरें मिल रही थी जिसको देखते हुए आज थाना प्रभारी श्री अमित कुशवाह के मार्गदर्शन में, उक्त लॉज में दबिश देकर,सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है और लॉज से 6 महिलाओं सहित,11 पुरुषों, को पकड़ना बताया जा रहा है । इस दौरान महेश्वर चौराहे पर बड़ी संख्या में आवागमन भी बाधित हुआ। इसके बाद पुलिस वाहनों में बिठाकर धामनोद थाने पर ले जाकर धामनोद पुलिस द्वारा धारा 3,4,5,7 अनैतिक व्यापार की कार्यवाही की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.