Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

मंत्री देवासी ने मुख्यमंत्री से मिलाया कार्तिक भील के परिवार को व न्याय का दिया आश्वासन

0 44

रमेश सुथार बौद्धिक बहरत सिरोही

पंचायती राज मंत्री ओटाराम देवासी ने कार्तिक भील के पिता कपूराराम को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मुलाकात करवाई। करीब डेढ़ साल से चल रहे सिरोही मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे कार्तिक भील के परिवार वालों को पंचायती राज मंत्री ओटाराम देवासी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात करवाई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्तिक भील के पिता कपूराराम की मांगों को सुना व उनको न्याय दिलवाने का आश्वासन दिया। साथ ही उनके पुश्तैनी मकान का पट्टा देने व आर्थिक मदद का आश्वासन दिया। मंत्री ओटाराम देवासी ने बताया कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार में कार्तिक भील प्रकरण हुआ था राजस्थान की गहलोत सरकार ने कार्तिक भील के परिवार वालों को न्याय दिया नही दिलवाया। न ही उनकी जायज मांगों को माना। इसके चलते पूरे परिवार के साथ पिता कपूराराम धरने पर बैठ गए। लेकिन ना सिरोही के तत्कालीन निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने सहयोग किया। ना ही तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने न्याय दिलाया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि 19 नवंबर 2022 की आठ लोगों ने बाइक सवार कांतिलाल उर्फ कार्तिक भील व उसके साथी के साथ मारपीट की। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही आदिवासी, दलित समाज में आक्रोश फैल गया था। 2 दिसंबर की दोपहर बाद से परिजनों के साथ समाज ने सिरोही कलेक्ट्रेट में डेरा डाल दिया था। कार्तिक के पिता कपूराराम भील ने बताया कि उनके शिवगंज कस्बे कि पुस्तैनी मकान से उन्हें राजनीति दबाव से खदेड़ना चाहते हैं। मेरे परिवार के लोगों पर जुड़े मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा था। हमारे साथ लम्बे समय से अन्याय व अत्याचार हो रहा। सरकार हमारे साथ न्याय करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.