संजय जायसवाल बौद्धिक भारत सेगांव
सेगांव-23 जुलाई को चंद्रशेखर आजादजी की जयंती के अवसर पर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ खरगोन ने उनके छाया चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन के वृतांत याद किए । जिलाअध्यक्ष जगदीश चौधरी ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई 1906 को मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के भाबरा नामक स्थान पर हुआ था। आजाद का जन्म स्थान आज आजादनगर के रूप में जाना जाता है। चंद्रशेखर आजाद 1920 -21 में गांधी जी के असहयोग आंदोलन से जुड़े और गिरफ्तार हुए । तब उन्होंने जज के समक्ष अपना नाम आजाद पिता का नाम स्वतंत्रता और जेल को अपना निवास बताकर अपने अदम्य साहस और मातृभूमि के प्रति समर्पण को रखा। जब उन्हें 15 कोड़ो की सजा सुनाई गई तब हर कोड़े के वार के साथ उन्होंने वंदे मातरम स्वर बुलंद किया इसके बाद वह सार्वजनिक रूप से आजाद कहलाए। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के कई आंदोलनो में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई और उन्होंने संकल्प किया था कि वह कभी पकडे नहीं जाएंगे और ना ही ब्रिटिश सरकार उन्हें फांसी दे सकेगी और अंत में उन्होंने मातृभूमि पर अपने प्राण न्योछावर करते हुए इसी संकल्प को पूरा किया । इस अवसर पर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी शांतिलाल यादव जितेंद्र पाटीदार अशोक अरंडे ओमकार पाटीदार पंकज कानूनगो सेवकराम जायसवाल रामचंद्र यादव मगन मुजाल्दे एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संतोष वर्मा गजेंद्र सोलंकी दीपक वर्मा अनीता गुप्ता सत्यम कुमार गुप्ता योगी रमेश मंडलोई ,रविंद्र मंडलोई उपस्थित रहे।
