नारायणलाल सेंणचा बौद्धिक भारत बेंगलूरू
जोधपुर : बिलाड़ा की अग्रणी संस्था पहल संस्थान बिलाड़ा द्वारा बिलाड़ा शहर के वार्ड के सभी सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 के सभी विद्यार्थियों को विद्यालय बैग वितरण करने का निर्णय लिया गया है। संस्थान अध्यक्ष गोविंद सिंह सीरवी ने बताया कि बिलाड़ा शहर के विभिन्न वार्डो के सभी सरकारी विद्यालय में 15 अगस्त से पहले कक्षा1 से 5 के सभी विद्यार्थियों को संस्थान द्वारा विद्यालय बैग वितरण किये जाएंगे। संस्थान द्वारा ये निर्णय सरकारी विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने व सरकारी विद्यालयों का उत्साह बढ़ाने के अंतर्गत किया गया। इस अवसर पर संस्थान अध्य्क्ष गोविंद सिंह सीरवी, डॉ. रमेश राठौड़, राजा रुस्तम, कमल सीरवी,महेंद्र जांगिड़, तेजाराम राठौड़, रोहिताश्व चौधरी, मुकेश आर्य, पुनाराम चोयल, प्रमोद राठौड़, कैलाश चौहान, पुखराज सीरवी, चिमन प्रकाश पंवार, लोकेश चौधरी, नरेश मेरावत, कुलदीप राठौड़ सहित संस्थान के सदस्य मौजूद रहे।
