Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

राखड़ के ट्रैकों से हो रही दुर्घटनाओं को लेकर प्रशासन में मचा हड़कंप

0 21

छोटू चौहान बौद्धिक भारत खंडवा

राखड़ के भरे ट्रक की टक्कर लगने से दो युवकों की मौत का मांधाता विधानसभा के मुंदी थाना क्षेत्र अंतर्गत संत सिंगाजी ताप परियोजना से राखड़ भरकर ट्रैकों और बलकारों के द्वारा निरंतर परिवहन करने के दौरान सड़क पर कई बड़े-बड़े हादसे हो चुके हैं जिसको लेकर सभी चैनलो एवं पत्रकारों ने प्रमुखता से खबर दिखाने के बाद कलेक्टर अनूप कुमार सिंह के सख्त तेवर के चलते क्षेत्रीय प्रशासन में मचा हड़कंप।

ताबड़तोड़ सिंगाजी ताप परियोजना पहुंचकर एसडीएम शिवम प्रजापति व एसडीओपी रविंद्र बोयट ने साफ शब्दों में ठेकेदार को निर्देश देते हुए कहा कि जितने भी वाहन राखड़ भरकर चलेगे उनके ड्राइवर के फिटनेस और लाइसेंस थाने पर जमा होंगे वही जलवा बुजुर्ग वाला मार्ग प्रतिबंधित रहेगा पुनासा से होकर वाहन गुजरेंगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.