Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

पुलिस की कार्रवाई:हाइवे पर ढाबे की आड़ में 70 रुपए प्रति लीटर में बेच रहा था बायाेडीजल, 800 लीटर तेल के साथ आराेपी काे पकड़ा

0 13

हाइवे पर गुजरात समेत अन्य प्रदेशाें से आने वाले टैंकराें से 60 रुपए लीटर में बायाे डीजल

पाली-सांडेराव फाेरलेन पर गुंदाेज के समीप रामपुरा ढाणी में हाेटल की आड़ में बायाेडीजल का अवैध काराेबार कर रहे संचालक काे पकड़ने में सफलता हासिल की है। आराेपी ने हाेटल के पीछे ड्रमाें में भरकर रखा 800 लीटर बायाेडीजल बरामद किया है। पता चला है कि ढाबा संचालक अपने यहां पर रुकने वाले कई ट्रक चालकाें काे यह बायाेडीजल 70 रुपए प्रति लीटर में बेचता था। आसपास के गांवाें में सप्लाई के लिए भी उसने कई टेम्पाे लगा रखे थे। पुलिस ने माैके पर आईओसी के अधिकारियाें काे भी बुलाया।

पुलिस के अनुसार रामपुरा ढाणी के समीप हाेटल झुंझार ढाणी पर काफी समय से बायाे डीजल का अवैध काराेबार करने की सूचना मिल रही थी। मंगलवार रात सूचना की पुष्टि हाेने पर ग्रामीण डीएसपी श्रवणदास संत की अगुवाई में गुड़ा एंदला थाना प्रभारी रविंद्रपालसिंह राजपुराेहित के साथ पुलिस दल ने दबिश दी।

पुलिस ने आराेपी संचालक केतुमदन, शेरगढ़ निवासी भाेमसिंह पुत्र भींवसिंह काे पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला है कि आराेपी हाइवे से गुजरने वाले टैंकराें के साथ ही जाेधपुर के एक सप्लायर से बायाे डीजल मंगवाकर बेच रहा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.