Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

यू आर गर्ल्स कॉलेज में तृतीय वर्ष की छात्रों का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया

0 39

हितेन्द्र जोशी बौद्धिक भारत समाचार रानीवाड़ा

रानीवाड़ा निकटवर्ती आजोदर के यू आर कॉलेज में विदाई समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम में प्राचार्य उषा राव ने बताया है कि चैत्र नवरात्र स्थापना होने पर सर्वप्रथम मां दुर्गा के समक्ष सभी छात्राओं में सामूहिक आरती की गई उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था प्रबंधक ऋतुराज सिंह सिसोदिया ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज से 3 वर्ष पूर्व आप सभी ने इस महाविद्यालय में प्रवेश लिया तथा उपरांत महाविद्यालय ने रानीवाड़ा क्षेत्र में क्रमशः हर आयाम में विशेष नाम अर्जित किया साथ ही साथ महाविद्यालय ने भी उत्तरोत्तर प्रगति की जो कि आप सभी के सहयोग एवं आपके अभिभावकों के विश्वास पर ही संभव था सभी के सहयोग से ही एक अच्छी टीम का निर्माण होता है जो कि आप सब छात्राओं ने करके बताया है महाविद्यालय प्राचार्य उषा राव ने कहां की आज आपकी महाविद्यालय से शिक्षा पूर्ण कर विदाई हो रही है महाविद्यालय ने आपको आपके आने वाले जीवन के जो संस्कार दिए हैं वह सदैव आप याद रखें एवं उन्ही संस्कारों को साथ में रखते हुए आप अपने घर परिवार की मान मर्यादा का हमेशा ध्यान रखे एवं आप के परिवार का नाम हमेशा रोशन करें

कार्यक्रम की अगली कड़ी में छात्राओं ने अलग-अलग मनोरंजन खेलों का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने बढ़ चढ़ कर के सहभागिता निभाई तृतीय वर्ष छात्र रिदू चरण ने कहां की 3 वर्ष का अंतराल कैसे इस महाविद्यालय में व्यतीत हुआ पता ही नहीं चला किंतु यह 3 वर्ष मेरे जीवन में नई ऊर्जा एवं लक्ष्य निर्धारण में सबसे अधिक सहयोगी रहे हैं छात्रा अंतर कँवर ने कहा कि महाविद्यालय में इन तीन वर्षों में शिक्षा के साथ-साथ लगभग हर प्रकार की सहशैक्षणिक गतिविधियों से हम अवगत हुए हैं जो कि हमारे आगे आने वाले भविष्य में काफी सहयोगी होने वाले हैं

छात्रा किंजल जोशी एवं खुशी यादव ने सभी शिक्षकों का सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कहां की हमें शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों का भी पाठ पढ़ाया गया जो कि हमारे जीवन पर्यंत काम आने वाला है

प्राध्यापक हुकम सिंह देवल और कांतिलाल परमार ने छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि जिस प्रकार से इस क्षेत्र विशेष में बालिका शिक्षा में अग्रसर होकर कर आप इस वर्ष स्नातक पास करेंगे उससे इस क्षेत्र की बालिका शिक्षा को और अधिक बढ़ावा मिलेगा एवं जीवन में सफल होने का आशीर्वाद दिया कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक प्रवीण कुमार ने किया

कार्यक्रम के अंत में तृतीय वर्ष की छात्रों को उनके 3 वर्ष की यात्रा को विशेष वीडियो के माध्यम से बताया गया कि इन तीन वर्षों में कहां से इस यात्रा का प्रारंभ किया गया था एवं कहां आज यह यात्रा अंतिम पड़ाव तक पहुंच चुकी है कार्यक्रम में प्राध्यापिका रमिला राजपुरोहित प्राध्यापक कमलेश कुमार अनिल कुमार अरविंद कुमार मौजूद रहे कार्यक्रम को प्रमुख रूप से तनु मानसी कोमल इशा काजल ममता प्रियंका नर्मदा प्रीति मीनाक्षी के सहयोग से क्रियान्वित किया गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.