Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

सीनियर डिविजन एनसीसी कैडेट्स के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का तृतीय दिन

0 17

भीनमाल 21 सितम्बर 2021 चतुर्थ राजस्थान (ई) कम्पनी के तहत सीनियर डिविजन एनसीसी कैडेट्स के पांच दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन स्थानीय शिवराज स्टेडियम में कैडेट्स प्रशिक्षण जारी रहा।

कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सोनल चन्द्र के निर्देशन व स्थानीय महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी मेजर कोमल कत्याल की उपस्थिति में आयोजित हो रहे वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में भारतीय सेना के नायब सुबेदार सवाईसिंह शेखावत के नेतृत्व में हवलदार इन्द्रजीत सिंह द्वारा आज कैडेट्स को 7.62 mm एसएलआर की जानकारी दी। हवलदार सुनील कुमार द्वारा फील्ड क्राफ्ट व बैटल क्राफ्ट से सम्बन्धित जानकारी दी। आज जी के गोवाणी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कैडेट्स द्वारा क्वाटर गार्ड परेड का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गरा। कैडेट्स को विभिन्न प्रकार के डेमो दिखाए गये जिसमे बंकर तोड़ना, एम्बुश व पेट्रोलिंग मुख्य थे।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सीनियर डिविजन के द्वितीय व तृतीय वर्ष के 107 एनसीसी कैडेट्स उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.