Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की निर्मम हत्या कांड पर 36 कोम जनता में आक्रोश

0 76

निकिता जोशी बौद्धिक भारत सिलदर

मंगलवार दोपहर जयपुर में हुए हत्याकांड में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मौत हुई थी जिसको लेकर राजस्थान सहित पूरे भारत में 36 कोम जनता आक्रोशित है , इस जघन्य अपराध को लेकर पूरे राजस्थान को बन्द का आव्हान किया गया था , जिसको लेकर सिलदर सेक्टर के सभी ग्रामीणों व ट्रेड सेवा समिति व्यापार संघ सिलदर की भी सभी दुकानों को बंद कर सिलदर के जसवंत पूरा चौराहे पर सभी ग्रामीण व व्यापारी एकत्रित होकर नारे बाजी ओर रोड पर ही बैठकर धरना प्रदर्शन किया गया , धरने को संबोधित करते हुए व्यापार संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार माली, सरपंच प्रतिनिधि गोमा राम देवासी , उपसरपंच महिपाल सिंह देवड़ा व व्यापार मंडल के सलाहकार जीवन दान चारण ने कहा कि इस तरह से एक गो भक्त की हत्या की गई हैं , गोगामेड़ी किसी एक समाज के नहीं थे वो 36 कोम जनता का सच्चा प्रतिनिधि थे , इस जघन्य अपराध में शामिल सभी हत्यारों को फांसी की सजा जल्द से जल्द सरकार को देनी चाहिए , जिससे अपराधियों में डर पैदा हो , अपराधियों ने बेख़ौफ़ इस हत्याकांड को अंजाम दिया जो इस सभ्य समाज मे किसी को भी ऐसा कुकृत्य स्वीकार नहीं है , अगर हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा नहीं मिली तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा , ग्रामीणों व व्यापार संघ ने दो मिनट का मौन रख कर गांव में विभिन्न नारों के साथ व्यापार मंडल व राजपुरोहित सेवा संस्थान सिलदर ,श्री राजपूतयुवा संगठनके बैनर तले रैली निकाल कर आक्रोष व्यक्त किया गया , सुरेश कुमार माली , गोमा राम देवासी , महिपाल सिंह , जीवन दान चारण, प्रताप राम पुरोहित, ललित कुमार पुरोहित, नरेन्द्र कुमार मेवाड़ा,राजेन्द्र कुमार पुरोहित, तगाराम मेघवाल, जीतू भाई पुरोहित,प्रवीण कुमार प्रजापत, भैरू सिंह पुरोहित , प्रदीप सिंह , बाबू सिंह , महेन्द्र सिंह ,रत्न सिंह देवड़ा, मोरा राम भील, रतना राम देवासी , कस्तूर चंद पुरोहित दोला राम चौधरी , प्रकाश कुमार माली सहित सैकड़ों ग्रामीण व व्यापारी उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.