Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

बड़वानी जिले की रेहगुन पंचायत में 83.83% हुआ मतदान

0 252

रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत रेहगुन/बड़वानी

बड़वानी विधानसभा के ग्राम पंचायत रेहगुन सजवानी में तीन बुथ पर कुल मिलाकर 2524 मतदाता दर्ज होकर उनमे से 2116 मतदाताओं ने मतदान किया। 3 मतदान केदो पर 83.83% प्रतिशत मतदान हुआ। ग्राम रेहगुन में कुल 2524 मतदाता है जिसमें बुथ क्रमांक 293 पर 637 मतदाता जिसमें 279 पुरुष एवं 281 महिलाएं कुल मिलाकर 560 लोगों ने वोटिंग कि। जिसका प्रतिशत 87.91 रहा । वही बूथ क्रमांक 294 मे कुल मतदाता 732 होकर जिसमें 293 पुरुष एवं 292 महिलाए कुल मिलाकर 585 लोगों ने मतदान किया। जिसका प्रतिशत 79.91% रहा। वही बूथ क्रमांक 295 पर कुल मतदाता 1160 दर्ज हैं। जिसमे 5 लोग म्रतक भी शामिल हैं। अतः 1155 मतदाताओं में से 971 ने वोटिंग की। जिसमें 501 पुरुष एवं 470 महिलाएं शामिल रही। जिसका कुल मतदान प्रतिशत 84.06 रहा। कुल मिलाकर 2524 मतदाताओं में से 2116 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसका कुल प्रतिशत 83.83% रहा। कुल मिलाकर ग्राम पंचायत रेहगुन मे मतदान प्रतिशत सराहनी रहा। जिसमें युवा, बड़े बुजुर्ग माताए बहनों सभी ने उत्साह के साथ मतदान किया। वहीं मतदान केंद्र 295 पर शाम 6:00 बजे तक भीड़ देखने को मिली और मतदाता लंबी-लंबी कतारों में खड़े मिले ।फिर भी उन्होंने मतदान महाउत्सव का आनंद लेते हुए मतदान किया। जिसमें निर्वाचन आयोग की पूरी टीम, पुलिसकर्मी, बूथ लेवल ऑफिसर ,पंचायत सचिव एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता का विशेष सहयोग रहा।जिसके कारण शांति पूर्वक निर्वाचन सम्पन्न हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.