निकिता जोशी बौद्धिक भारत समाचार
आज एक गम्भीर बीमार मरीज को रक्तदान कर बचाई जान , राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति सिरोही के जिला संयोजक,कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष जीवत दान चारण ने बताया कि इमरजेंसी में मरीज को A नेगेटिव फ्रैश ब्लड की अर्जेंट आवशक्ता थी , रक्त मिल नहीं रहा था तब एक सूचना मात्र से राजस्थान नर्सज संघर्ष समिति के सह संयोजक , RNA के प्रदेश उपाध्यक्ष मजहर बैग ने सिरोही से इंसानियत दिखाते हुए हॉस्पिटल ट्रॉमा सेंटर आबू रोड में पहुंच कर मरीज की जान को बचाने के लिए A नेगेटिव ब्लड डोनेट कर रक्तदान महादान को चरितार्थ किया , मजहर बैग ने कहा कि पूर्व में भी मेरे द्वारा ब्लड डोनेट किया जाता रहा है ,हम चिकित्स. पेशे से है और ब्लड की उपयोगिता को जानते हैं , ब्लड की अनुपलब्धता से मरीज की जान भी जा सकती है , इसलिए मानवीय संवेदनाओं को ध्यान रख कर हमें ब्लड का डोनेशन करते रहना चाहिए ,हर 3 माह के बाद ब्लड डोनेट किया जा सकता है।