डूंगरपुर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने आज सभागार में 26/9/21 को होने वाली रीट परीक्षा के सुचारू आयेजन हेतु बैठक ली जिला प्रशाशन ने जिले और जिले से बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए रूट चार्ट और परिवहन की व्यवस्था कर परीक्षार्थियों को केंद्र तक पहुचाने की व्यवस्थाओं की समीक्षा की और साथ ही नकल पर रहेगी साइबर सेल की नकेल और ऑबजर्वर और फ्लाइंग टीमो की प्रभावी मॉनिटरिंग की निगरानी परीक्षा स्थल पर रहेगी और आवगमन ,भोजन , ठहरने सहित सभी स्तर पर व्यवस्थाओ को लेकर निर्देशन जिला स्तर पर होगा और प्लांनिग टीमो का गठन भी किया गया ।