भीनमाल। शहर के सुनारों के मोहल्ले में सोनी समाज के लोगो ने अनंत चतुर्दशी का पर्व श्रद्धा व उल्लास से मनाया गया। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर अनंत भगवान की विशेष पूजा अर्चना कर सूत के धागे के 14 गांठ बांधकर अनंत भगवान के प्रतीक पूजा व सामूहिक कथा सुनकर उस धागे को दाहिने हाथ में बांधकर व्रत का पारणा किया। अनंत चतुर्थी को लेकर हुए इस आयोजन में श्रद्धालुओं ने भगवान विष्णु की श्रद्धा से उपासना की। कई यजमानों ने अनंत चतुर्दशी उपवास का उद्यापन किया।इस मौके भंवरलाल सोनी, कोलचंद,दिलीप, सरेमल,मदन,राजेश,पार्षद तेजराज,लक्ष्मण,किशोर, दिनेश,प्रीतेश,हितेश सहित कई लोग उपस्थित थे।