Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

भीनमाल में गणपति विसर्जन हर्षोउलास के साथ सम्पन्न

0 25

भीनमाल। कस्बे में सोनी गणेश युवा मण्डल के तत्वाधान में अयोजित दस दिवसीय गणेशोत्सव का पर्व हर्षोल्लास के साथ के आज गणपति बापा का विसर्जन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय शहर सहीत आस पास गाँवो में गणेश महोत्सव की इस वर्ष धूम रही।
हर वर्ष की भांति इस साल में भी गणेश महोत्सव में युवाओ बुजर्गो व महिलाओं, बालिकाओं ने विसर्जन महोत्सव में भाग लिया।
इस दौरान रथ व टैक्टर में गणेश प्रतिमा को विराजमान कर के शहर के सुनारों के मोहल्ले,घांचियो के चोहटै होते हुए बालसमंद तक ढोल नगाड़ों व डीजे के शानदार गीतों की धूम पर वरघोड़ा निकाला गया। सोनी समाज के युवाओ व बालिकाओ ने डीजे राजस्थानी गायन पर गणपती बप्पा के एक से बढकर एक गीतों पर ताल से ताल मिलाकर डांडिया नृत्य किया गया।
दिलीप सोनी ने बताया कि गणेश महोत्सव में दस दिवस की प्रतिमा स्थापित की गई थी। हर दिन सुबह शाम आरती और प्रसादी के साथ कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता था।
विसर्जन के दो दिन पहले भीलों के चौहटे पर गणपति मंदिर के आगे विशाल देशी भजन संध्या का आयोजन किया।वही शहरवासियों ने गणपति बप्पा का भव्य जगह जगह पर स्वागत कर डीजे पर डांस कर गणपति बप्पा की जय जय कार करते हुए गणपति बप्पा का क्षेमंकरी माताजी मंदिर रोड पर बालसमंद बांध पर महाआरती व गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तु जल्दी आना के जय जयकारों के साथ बप्पा का वरघोड़ा विसर्जन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.