सादडी थाना क्षेत्र के बडौद गांव में बंद मकान के ताले तोड़कर घर मे रखी बाइक और 10 हजार रुपए की चोरी का मामला सामने आया है।
हनुमान सिंह राव बौद्धिक भारत पाली
सादडी थाना क्षेत्र के बडौद गांव में बंद मकान के ताले तोड़कर घर मे रखी बाइक और 10 हजार रुपए की चोरी का मामला सामने आया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली और चोर की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि बडौद निवासी उमाराम पुत्र शोभाराम चौधरी ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसका आवासीय मकान गांव की सरहद में है। सोमवार शाम घर पर ताला लगाकर सभी परिवारजन खेत पर गए, बुधवार दोपहर को घर लौटे तो देखा घर के सभी ताले टूटे पड़े है। कमरों में रखी अलमारी के ताले टूटे हुए और सामान बिखरा पड़ा है। घर के बरामदे में रखी उनके बेटे रमेश की बाइक भी मौके पर नहीं है। एक बिजली की मशीन और अलमारी में रखे 10 हजार रुपए भी गायब थे। ग्रामीणों ने बताया कि एक माह पहले भी इसी मकान को निशाना बनाकर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें भी पुलिस के हाथ आज तक कोई सुराग नहीं लगा है। ग्रामीणों ने बढ़ती चोरियों को देखते हुए सरपंच से मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी लगाने की मांग की है।