ललित होंडा बौद्धिक भारत भीनमाल
विश्व रक्तदाता दिवस पर मरुधरा ब्लड बैंक में जागरूकता शिविर एवं रक्त दाताओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें डॉक्टर बाबूलाल चौधरी ने रक्तदान के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि रक्तदाता भगवान से कम नहीं है। स्वस्थ व्यक्ति हर 3 महीने में रक्तदान कर सकता है। रक्तदान से गंभीर मरीजों की जान बचाई जा सकती है। अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करें। भाजपा प्रदेश पैनलिस्ट सांवलाराम देवासी ने कहा कि युवाओं में रक्तदान के प्रति जागरूकता आई है एवं भीनमाल में दो-दो ब्लड बैंक भी स्थापित हुए हैं जिससे गंभीर बीमारियों में सरलता से रक्त उपलब्ध हो जाता है। इस दौरान मरुधरा बैंक के संचालक रविशंकर, बीसीएमओ दिनेश जांभाणी, भाजपा नगर अध्यक्ष महेंद्र सोलंकी, डॉक्टर रविंद्र जांगिड़, मीठा लाल जांगिड़, चिन्टू सिंह ईरानी मिठालाल संदेशा सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों यूथ फॉर नेशन संस्था श्रीराम सेना भगत सिंह सेना किंग सेना रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करने वाली सभी संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे कार्यक्रम का मंच संचालन मिठालाल जांगिड़ ने किया