ललित जोशी बौद्धिक भारत रेवदर
मंडार। बुधवार को शराब की एक बड़ी खेप से भारा कंटेनर मंडार थाने के सामने से गुजर कर गुजरात पहुंच गया। गुजरात की पांथावाड़ा पुलिस ने पहली चेक पोस्ट पर ही कंटेनर को पड़कर करीब 30 लाख रुपए की शराब की 7192 बोतलें जब्त कर लीं।
मंडार थाने के सामने से पार हो रही शराब की खेप के गुजरात में पकड़े जाने के बाद एक बार फिर मंडार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पांथावाड़ा एसएचओ डीआर परागी ने बताया कि मुखबिरो ने कंटेनर का नंबर और और उसमें पंजाब निर्मित शराब के बारे में पक्की सूचना दे दी थी। हालांकि चालक ने पुलिस को गुमराह करने के लिए कंटेनर में सीमेंट कंपनी का माल लगा हुआ बताया, लेकिन पुलिस ने कंटेनर की सील तोड़कर तलाशी ली तो शराब से भरे कंटेनर बरामद हुए। तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए कंटेनर में अन्य सामान भरकर उसके नीचे शराब छुपा रखी थी। गुजरात पुलिस ने मंडार से विजय शराब कंटेनर और खेत जब्त कर दो आरोपियों ड्राइवर अनिल कुमार पुत्र सुजानाराम और रमेश कुमार पुत्र रतनाराम बिश्नोई निवासी बागोड़ा जालौर को गिरफ्तार किया है।