कमल मायला बौद्धिक भारत धार मध्य प्रदेश
मां नर्मदा महापुराण कथा का तीसरा दिन बहुत ही भक्ति में रहा 1000 से ऊपर भक्तगण रात्रि कालीन कथा में झूम उठे एवं हर्ष और उल्लास से महिलाएं भक्ति रस में झूमने से अपने आप को रोक ना सकी हमारे बौद्धिक भारत परिवार के संवाददाता कमल मायला ने रात्रि 10:00 कथा में पहुंचकर नर्मदे हर माताजी एवं कथा वाचक महाराज उदय आनंद जी से आशीर्वाद प्राप्त किया कथा का श्रवण करने के लिए आस-पास के गांव साला, पीपल्दा गढ़ी, खलघाट मोरगढी, आदि सभी जगह से श्रद्धालु आए और धर्म का लाभ लेकर अपने जीवन को सफल बना रहे हैं सर्वधर्म समाज आए और कथा का श्रवण करें।