Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

मध्य प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान जी से आतिथि शिक्षक का निवेदन।

0 5

नीरज रवि वर्मा बौद्धिक भारत सतना

मध्यप्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान से निवेदन है कि आप हम लोगों की जिंदगी बरवाद मत करिए वरना गरीब अतिथि शिक्षको की बद्दुआ आप को खा जायेगी मैं जंगल में पत्ती तोड़ने आया हूं क्योंकि इतने कम वेतन में घर का चूल्हा नही चलता है मामाजी आप से यही प्रार्थना है विनम्र निवेदन है कि हमारी जिंदगी बरवाद मत करिए हमारे बच्चों की हमारी जिंदगी आप के हांथ में हैं जैसा कि सभी साथियों को मालुम है कि 5000,7000, 9000बस इतना ही शिवराज सिंह चौहान साहब के द्वारा हम लोगों को दिया जा रहा है वो पूरे सत्र में 8से 9माह का वेतन और मामाजी आपका खर्चा एक दिन का कितना है आप जानते हैं मैं ब्लॉक अध्यक्ष नागौद अतिथि शिक्षक संघर्ष समिति नागौद सतना एमपी प्रदेश अध्यक्ष श्री शंभू चरण दुबे अगर इस बार अतिथि शिक्षको के हित में मामाजी कुछ निर्णय नहीं लेते हैं तो बेशक हम लोग घर जा जाकर सरकार की नाकामियों को उजागर करेंगे और अपने विधानसभा की हराने का कार्य मजबूरी में करना होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.