Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

सती माता मंदीर कोठार की छतरी का उद्घाटन किया।

0 62

हनुमानसिह राव बौद्धीक भारत पाली

सतीमाता मंदीर कोठार मे ज्येष्ठ सुदी ग्यारस की पुर्व संध्या पर एक शाम सती माँ के नाम पर भजन संध्या काआयोजन हुआ सती माता विकास समिती के अध्यक्ष हनुमान सिह राव ने बताया का माता जी देविका कवर का निर्वाण ज्येष्ठ सुदी ग्यारस को विक्रम सँवत 1847 को हुआ था करिब233 वर्ष प्राचीन मंदीर का नविनिकरण कर शुभ्भारम्भ किया गया जिसमे खरवड़ गौत्र के चण्डीसा राव के समाज बंधु ओ का स्नेह मिलन मे गुजरात मेवाड के साथ पाली सिरोही जालेार जोधपुर अजमेर जिलो से कोठार स्थित सती माता मंदीर श्रृदृालुऔ ने भाग लिया समारोह मे भजनकलाकार भरत बीजापुर एण्ड पार्टी ने सती माता के भजनो की प्रस्तुति पर झमुने को मजबुर किया देर रात चले भजनो मे महिलाओ ने भी नृत्य करने का लुफ्त उठाया सामाजिक मेले मे भामाशाह परिवारो का बहुमान सती माता विकास समिती सदस्यो द्वारा किया गया

जिसमे शाम के भोजन के लाभार्थी नरपतसिहपुत्र श्री भवरसिह सुबह के लाभार्थी सीता देवी घीशुलालजी परिवार भजनकलाकार के लाभार्थी मनिष राव साउण्ड के लाभार्थी चतरसिह पिण्डवाडा स्टील जाली के लाभार्थी नरपत सिह शिवलालजी जल व्यवस्था के लाभार्थी रामेश्वर लाल राव चाय दुध के लाभार्थी मदनजीओखावत मान सम्मान के लाभार्थी स्व नर्बदाराव पत्नीश्री गिरधारी सिह जी राव जोधपुर फाेटोग्राफी विडीयो के लाभार्थी सुमित्राराव पत्नी श्री हनुमानसिहराव मंदीर सजावट के लाभार्थी भवानीसिह टेन्ट लाईट के लाईट लाभार्थी संजयसिह रुपसिह कोल्हापुर पत्रिका छपाई के लाभार्थी पुष्पा देवी माधुसिह का साफा औरमाला द्वारा स्वागत किया गया कार्यक्रम मे सती माता के अध्यक्ष हनुमानसिह उपाध्यक्ष प्रदीप सिह उपाध्यक्ष गोपाल सिह कोषाध्यक्ष भवानी सिह सचिव भोपालसिह सदस्य मिश्रीमलजी रामेश्वर लालजी कालुसिह हरदीप सिह महीपाल सिह अंगाई माताविकास समिती बीसलपुर के अध्यक्ष मदनसिह राव सदस्य भवरसिह चण्डी ट्रष्ठ जालोर के सदस्य रमेश कुमार मेवाड से गोर्धन सिह सहीत हजारो श्रृदालुओ ने भाग लिया सती माता की आंगी सिरचरणा आरती की गई आगामी मेले की बोलीया ली गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.