जिगर जोशी बौद्धिक भारत समाचार
आज इस दुनिया में इसानियत अभी भी जिंदा है ईमानदारी का परिचय दिया गया भीनमाल के निकट गांव थोबाऊ निवासी बालकाराम नान्नजी जी रेबारी उन्होंने बीच रास्ते में सोने और चांदी के जेवरात करीबन 2,7500/रु के लोटा कर ईमानदारी का परिचय देते हुए उन्होंने झाब के समीप गांव देवड़ा निवासी वरजगाराम S/O रेटाराम जी चौधरी उनकी पुत्री के जेवरात खरीदने के लिऐ थोबाऊ आए थे तभी रास्ते में गिर गए फिर वह से गुजर रहे बालका राम ने वो ठेली उठा ली और गांव में पहचान वाले के वाह दी फिर दुकानदार ने वो थैली मालिक को दी। गांव के गणमान्य लोगो ने बालकाराम का आभार व्यक्त किया ।
