राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोहब्बतपुरा का किया निरीक्षण – सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार
रमेश सुथार/ सिरोही
सिरोही- राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में शुमार मिडे-डे-मिल योजना व मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के माध्यम से राजकीय विद्यालय के कक्षा 1 से 8 तक छात्र-छात्राओं को मध्यान्ह भोजन व मिल्क पाउडर से तैयार दूध का वितरण किया जा रहा है।

उक्त योजना को शत प्रतिशत एवं सफल क्रियान्विति सुनिश्चित करने के लिए जिला कलेक्टर डॉ. भँवर लाल के आदेशानुसार ब्लॉक रेवदर की ग्राम पंचायत बांट की राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोहब्बतपुरा का निरीक्षण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने किया साथ दिये जा रहे मध्यान्ह भोजन व दूध को मात्रा व गुणवत्ता को जांचा।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं को एनीमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम के तहत आयरन फोलिक एसिड की टेबलेट समय पर देने को लिए निर्देशित किया। सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने निरीक्षण उपरांत विद्यालय के मिड डे मील व दूध के स्टॉक रजिस्टर का भी अवलोकन किया तथा बच्चों से और अभिभावकों से इस सम्ब्न्ध मे फीडबैक भी लिया और उन्होंने बताया की विद्यार्थियों को स्वच्छता अपनाने की सीख देते हुए प्रतिदिन स्नान करने के साथ ही भोजन करने से पूर्व और शौच जाने के बाद साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित किया और स्टाफ से विद्यालय परिसर मे साफ सफाई से कार्य करने के निर्देश भी दिए।