सवांददाता – रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत समाचार
सुदर्शन वाहिनी बड़वानी की हिन्दू नववर्ष गुड़ी पड़वा को लेकर आज बैठक हनुमान मंदिर सेगाव में सम्पन्न हुई जिसमे प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 22 मार्च हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में भगवा यात्रा निकाली जाएगी जिसकी रूप रेखा तैयार की गई यात्रा अयोध्या चोक से होकर विभिन्न मार्गों से होते हुवे माँ कालिका माता मंदिर प्रांगण में सम्पन्न होती है इस वर्ष भी यात्रा धूम धाम से निकाली जाएगी बैठक में सुदर्शन वाहिनी प्रदेश संयोजक नवनीत सिंह जिला संरक्षक दीपक सेंगर जिला अध्य्क्ष शिवम धनगर प्रशांत सेन विजय राठौड़ आभास शर्मा सुनील धनगर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
