Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

पाकिस्तान में मंत्री किसी उद्घाटन का फीता कैंची से नहीं अपने दांत काटते है

0 81

पाकिस्तान एक ऐसा मुल्क है, जिसका फजीहत के साथ जन्मों-जन्मों का नाता है। पाकिस्तान की संसद हो या सड़क, उनके नेता या मंत्री अक्सर कुछ ऐसा अजीब करते दिख जाते हैं, जिससे उनका मुल्क दुनियाभर में हंसी का पात्र बन जाता है। कभी खराब इंग्लिश को लेकर तो कभी उलुल-जुलूल बयानों को लेकर पाकिस्तान सोशल मीडिया पर छाया रहता है। इस बार भी पाकिस्तान का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी और आप भी उनकी हरकतों पर ठहाके लगाकर हंसेंगे।
दरअसल, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के जेल मंत्री फयाज अल हसन चोहान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह किसी टीवी दुकान या शोरूम का उद्धाटन करते वक्त कैंची की जगह दांत से फीता काटते दिखते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में इमरान सरकार के मंत्री मंत्री फयाज अल हसन चोहान को उद्घाटन के दौरान एक लाल फीता काटना था, मगर वह कैंची से कट नहीं रही थी। इसके बाद मंत्री ने फीता को हाथों से पकड़ा और दांत से काटकर इस रस्म को पूरा किया।
वीडियो में मंत्री की मशक्कत को देखा जा सकता है कि कैसे वह रिबन को काटने की कोशिश कर रहे हैं, मगर कैंची से नहीं कटने पर जब वह दांत से काटते हैं तो वहां मौजूद लोग भी हंसने लगते हैं। दांत से फीता काटने के बाद वह शोरूम में बगैर किसी परवाह के चलते बने। बता दें कि चोहान पंजाब सरकार के प्रवक्ता भी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.