Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

चाय बेचकर 20 देशो का भ्रमण किया एक दम्पति ने

0 73

महाराष्ट्र का एक 70 वर्षीय दंपति इस उम्र में दुनिया घूमने का अपना शौक पूरा कर रहा है। इस कपल के कई वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट पर छाए हुए हैं। देशभर के लोग कोच्चि में चाय की दुकान चलाने वाले इस दंपति विजयन और मोहना के फैन बन चुके हैं। हाल ही में इनके फैन की लंबी लिस्ट में उद्योगपति आनंद महिंद्रा का नाम भी जुड़ गया है।
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने हाल ही में इस कपल का एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया। इसके साथ ही उन्होंने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लोगों से इस दंपति को गिफ्ट देने के आइडिया के बारे में पूछा था। उनके इस विचार पर ट्विटर यूजर्स ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दी ही, बायोकॉन इंडस्ट्री की अध्यक्ष किरन मजूमदार शॉ ने भी आनंद महिंद्रा की सोच से इत्तेफाक जताया।
गुरुवार को पोस्ट किए अपने ट्वीट में आनंद महिंद्रा ने लिखा, यह दंपति बेशक फोर्ब्स रिच लिस्ट का हिस्सा नहीं है। मगर मेरे विचार से यह देश के सबसे धनी लोगों में से एक हैं। इनकी पूंजि जीवन के प्रति इनकी सोच है। उन्होंने यह भी लिखा अब जब कभी वह कोच्चि जाएंगे, तो विजयन और मोहना से जरूर मिलेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.