Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

आबूरोड ब्लॉक के स्वास्थ्य कर्मचारियों को दिया तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम का प्रशिक्षण – डॉ. राजेश कुमार

0 28

भरत जोशी बौद्धिक भारत समाचार

सिरोही- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आबूरोड़ ब्लॉक के स्वास्थ्य कर्मचारियों को राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम का प्रशिक्षण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने ब्लॉक के सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को निर्देशित किया ब्लॉक में वंचित मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से परिवार को मोटिवेट कर शत पंजीकरण करावे। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में नवीन बीमा योजना को जानकारी भी देवे। साथ ही जनता को राज्य व केन्द्र सरकार योजना का लाभ समय पर मिले इस हेतु सभी अपने मुख्यालय पर रहे साथ ही सरकार की सभी योजनाओं के बारे में लोगो को बताये।

सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने सभी चिकित्सा संस्थानों पर सरकार के नियमानुसार निशुल्क दवाई उपलब्ध हो साथ ही संस्थान पर 3 माह का स्टॉक भी अपने संस्थान पर रखने के लिए सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को निर्देश दिये। उन्होंने ने ब्लॉक के जननी शिशु सुरक्षा व राजश्री योजना का बकाया भुगतान समय पर के निर्देश चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को दिया साथ ही ब्लॉक के प्रत्येक उपस्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर संदिग्ध टीबी मरीज के सैम्पल लेने के साथ पॉजिटिव मरीज के बैक खाता संख्या ऑनलाइन करावे जिससे 6 माह तक प्रत्येक माह 500 रुपये का फायदा मिल सके। मास्टर ट्रेनर डॉ. विवेक कुमार ने ब्लॉक के स्वास्थ्य कर्मचारियों राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के बार मे विस्तार से जानकारी दी साथ ही चिकित्सा संस्थान के साथ सभी सरकारी संस्थानों पर तम्बाकू निषेध के नियम का पालन करवाने के लिए कहा। साथ ही गर्भवती महिलाओं व बच्चों को तम्बाकू उपयोग से दूर करने की शिक्षा दी। साथ ही राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी स्वास्थ्य कर्मचारियों को दी गई। इस अवसर पर डिप्टी सीएमएचओ डॉ. महेश गौतम, बीसीएमओ डॉ. गौतम मुरारका, डॉ. परमानन्द गुप्ता, डॉ. सलीम खान, डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ. पंकज सुथार, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट धनीराम झा, बीएनओ कलपत सिंह, जिला आईईसी समन्वयक दिलावर खाँ के साथ कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.