Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

मां नर्मदा पुराण कथा की महाआरती में उमड़ा जनसैलाब एवं महाप्रसाद वितरण।

0 149

कमल मायला बौद्धिक भारत धार मध्य प्रदेश

नर्मदा पुराण कथा सुनने भक्तो का सैलाब ग्राम नर्मदा नगर में उमड़ा । आज की कथा में कथा वाचक उदय आनन्द महाराज जी ने मां नर्मदा की महिमा के बारे में बताया किस प्रकार उनके भिलट देव के जन्म के बारे में विस्तार से बताया गया और संत सिंगाजी की नर्मदा पुराण कथा में उनकी महिमा को बताया । कथा के बीच प्रदेश अध्यक्ष रतन सिंह चोगड़े, राजेश चमेला और श्रीमति राधा सालम भूतपूर्व सरपंच चिकलदा और नर्मदा नगर की धर्म प्रेमी जनता ने नर्मदा हर माता, उदय आनन्द जी महाराज और सरपंच विप्लव मुजालदा का सुवागत पगड़ी बांधकर किया ग्राम खेड़ा के सरपंच विप्लव मुजाल्दा का आज जन्मदिन भी था उन्हें मां नर्मदे हर का आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ। इससे पूर्व आज ग्राम निसरपुर और भवरिया के यज्ञ पर बैठने वाले जोड़ो के द्वारा प्रसादी का वितरण किया। हजारों की संख्या में नर्मदा भक्तों ने कथा को सुनकर भाव विभोर हुए गंधवानी टीम से श्री दिनेश जी डोडवे उनका सपरिवार आभार व्यक्त किया सभी धर्म प्रेमी जनता का इसी प्रकार पुण्य का लाभ लेते रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.