Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

रावणा राजपूत समाज सेवा संस्था में अनोप दास महाराज की झूंपड़ी की 16वीं वर्षगांठ मनाई गई।

0 14

प्रवीण जोशी बौद्धिक भारत समाचार

शहर के पीडब्ल्यूडी रोड स्थित रावणा राजपूत समाज सेवा संस्था में अनोप दास महाराज की झूंपड़ी की 16वीं वर्षगांठ मनाई गई। जिसमें रावणा राजपूत समाज के लोगों ने मंदिर पर धज्जा चढ़ाई। इसके बाद रावणा राजपूत महासभा व युवा महासभा की संयुक्त बैठक तहसील अध्यक्ष उदय सिंह परमार और युवा महासभा अध्यक्ष भवानी सिंह चितलवाना की अध्यक्षता में हुई। जिसमें संस्था के कोषाध्यक्ष मसर सिंह बडगुजर डांगरा ने बीते वर्ष के आय व्यय का ब्यौरा पेश किया। इसमें तहसील अध्यक्ष उदय सिंह ने बताया की समाज में शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए संगठन द्वारा कार्ययोजना बनाकर काम करेंगे। युवा अध्यक्ष भवानी सिंह ने चितलवाना में समाज के भूखंड के लिए भामाशाहों से सहयोग की अपील की। जिला युवा महामंत्री मदन सिंह चौहान डूंगरी ने बताया की सामाजिक कुरीतियां मिटाकर अब समाज को आगे आने की जरूरत हैं। जिला प्रवक्ता नानजी सिंह कांटोल ने बताया की समाज के युवाओं को राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य तथा खेल, कला और संस्कृति के विभिन्न क्षेत्रों में अवसर का लाभ लेकर भविष्य निर्माण करने में लगना हैं। पूर्व तहसील अध्यक्ष धनसिह गलीफा ने युवाओं से नशे से दूर रहने तथा सोशल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने की बात की। कार्यक्रम को धानेरा तहसील अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह गोयल, पूर्व युवा अध्यक्ष कृष्ण सिंह चौरा ने भी संबोधित किया। इस मौके पर पूर्व तहसील अध्यक्ष धनसिह गलीफा, पूर्व युवा अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह पूर, कृष्ण सिंह, उकसिंह, मोहन सिंह, मूलसिंह, वीर सिंह, जगदीश सिंह, प्रेम सिंह, अदेसिंह, भुप सिंह, गुमान सिंह भायल, हुक्म सिंह, प्रेम सिंह, रमेश सिंह इंदा, सावल सिंह, गणपत सिंह, मग सिंह, गणपत सिंह, शैतान सिंह, राजू सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.