हरीश कुमार गोयल बौद्धिक भारत समाचार
माउंट आबू । गणतंत्र दिवस के अवसर पर कई वर्षो की परंपरा के अनुसार शिवसानिको द्वारा भारत माता नमन स्थल नक्की झील पर माउंट आबू का अल सुबह का पहला धावजारोहण शिवसेना द्वारा किया गया वह सभी शिवसानिको ने एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी नक्की झील पर भ्रमण कर रहे पर्यटकों ने भी शिवसेना के साथ धवजारोहण में समल्लित हुए और शुभकामनाएं दी वही शिवसेना ने हर वर्ष की भांति अंधजन विद्यालय में ध्वजारोहण में भाग लिया व दृष्टिहीन बच्चो को मिठाई खिला के गणतंत्र दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी। वही शिवसेना उपप्रमुख प्रशांत सिंह ने बताया के भारत माता नमन स्थल जो की कई वर्षो से रंगाई पुताई के अभाव में भारत माता की प्रतिमा का बुरा हाल है यह एक पर्यटक स्थल भी है राजस्थान में एक मात्र यहीं एक विशाल भारत माता की प्रतिमा है. फिर भी नगरपालिका प्रशासन अधिकारीओ की आंखे बंद है कोई ध्यान देने वाला नहीं है वही आपत्ति जताते हुए कहा के राष्ट्रीय पर्व होने के बावजूद भारत माता नमन स्थल को सजावट से वंचित रखा जा रहा है और दूसरे स्थान पर फिजूल खर्चा किया जा रहा है,, यह भारत माता का अपमान है राष्ट्र पर्व के दिन। कार्यक्रम में नगर प्रमुख विरंद्र सिंह चौहान ,उपप्रमुख प्रशांत सिंह, जिला सहसचिव दीपक ,जिला सहसंगठन मंत्री प्रताप सिंह, सचिव हेम बहादुर खत्री,पूर्व नगर प्रमुख प्रह्लाद, जयशवाल, St प्रमुख रमेश आलिका,जितंद्र बनोधा ,चंचल सिंह, प्रेम कलमा,बाबू भाटी,राहुल पंडित,लक्ष्मण माली,संजय वाघा, चिराग धन्नानी, धुर्व कनोजिया, हनी,समस्त शिवसानिक मौजूद रहे ।